छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट
छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट
Share This Article

ETrendingIndia रायपुर / [ high security registration plate ] प्रदेशभर में अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों में HSRP नंबर प्लेट लगवाने में आ रही परेशानियों को देखते हुए परिवहन विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। अब HSRP नंबर प्लेट फिटमेंट सेंटर स्वयं वाहन स्वामियों को फोन करके सूचित करेंगे कि उनकी नंबर प्लेट तैयार है और किस दिन तथा समय पर किस सेंटर में उन्हें आना है।

इस फैसले से खासकर राजधानी रायपुर के वाहन मालिकों को राहत मिलने की उम्मीद है, जहां लगभग 8 से 10 लाख वाहनों में नई नंबर प्लेट लगनी है। रायपुर सहित अन्य जिलों के लिए दो एजेंसियों को नंबर प्लेट तैयार करने और लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें ऐसे फिटमेंट सेंटर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं जहां बैठने, पानी और पर्याप्त स्टाफ की सुविधा हो।

हालांकि रायपुर में 37 फिटमेंट सेंटर पहले ही चालू हो चुके हैं, फिर भी वाहन स्वामियों की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं कि तय तारीख पर नंबर प्लेट उपलब्ध नहीं हो रही है और सुविधाओं का अभाव है। कई सेंटरों में धक्का-मुक्की की नौबत तक आ रही थी।

अब HSRP नंबर प्लेट फिटमेंट सेंटर से मिलने वाले फोन के बाद वाहन मालिकों को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि उन्हें खुद से बार-बार सेंटर के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। हर दिन 10,000 से ज्यादा आवेदन आ रहे हैं, ऐसे में यह नई व्यवस्था समय और संसाधनों की बचत में मदद करेगी।