ईब नदी पर उच्च स्तरीय पुल
ईब नदी पर उच्च स्तरीय पुल

रायपुर, 17 सितम्बर 2025 / ETrendingIndia / A high-level bridge will be built over the Ib River, a major gift from Chief Minister Vishnudev Sai, connecting the Farsabahar region as well as the states of Odisha and Jharkhand / ईब नदी पर उच्च स्तरीय पुल छत्तीसगढ़ , मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धौरासांड से दाईजबहार मार्ग पर ईब नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 9 करोड़ 18 लाख रुपए की प्रशासकीय मंजूरी दी है।

इससे लंबे समय से लंबित मांग अब पूरी होगी । जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। पुल बन जाने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा .

यह मार्ग छत्तीसगढ़ को सीधे ओडिशा और झारखंड राज्यों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग बन जाएगा, इससे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।

  इस उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के बाद फरसाबहार क्षेत्र के दाईजबहार, बरकशपाली, साजबहार, बामहनमारा, तपकरा से धौरासांड, खुटगांव, बनगांव, हेटघिंचा और तुबा जैसे गांवों की दूरी काफी कम हो जाएगी।  जिससे समय और संसाधनों की  बचत होगी।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति नागरिको ने जताया आभार

    फरसाबहार क्षेत्र के ग्रामीणों ने ईब नदी में पुल निर्माण की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यह पुल न केवल उनके जीवन को आसान बनाएगा बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।