रायपुर 13 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / Indian Army Officer Entry: Applications invited for 10+2 TES 55 course till November 13 / भारतीय सेना 10+2 टीईएस 55 आवेदन , भारतीय सेना के 10+2 टी ई एस 55 कोर्स (जुलाई 2026) के अधिकारी प्रविष्टि हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन www.joinindianarmy.nic.in पर 14 अक्टूबर 2025 से 13 नवम्बर 2025 तक खुले हैं.
टी ई एस – 55 कोर्स के लिये JEE Mains 2025 उपस्थिति अनिवार्य है. यह कक्षा 12वीं में पी सी एम (भौतिकी ,रसायन और गणित) में न्यूनतम 60% अंकों के मापदंड के अतिरिक्त है.

