अमेरिकी नौका रेस्क्यू अंडमान
अमेरिकी नौका रेस्क्यू अंडमान

रायपुर / ETrendingIndia / Indian Coast Guard rescued the American boat Sea Angel stranded in Andaman-Nicobar/ अमेरिकी नौका रेस्क्यू अंडमान , अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के ‘इंदिरा पॉइंट’ के दक्षिण-पूर्वी समुद्री क्षेत्र में फंसी एक अमेरिकी नौका ‘सी ऐंजल’ को भारतीय तटरक्षक बल ने सफलतापूर्वक बचाया

अमेरिकी नौका रेस्क्यू अंडमान , इस नौका में सवार चालक दल के दो सदस्यों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है।

भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) पोर्ट ब्लेयर को अमेरिकी नौका के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत अभियान शुरू किया गया। समय रहते पहुंचकर दल ने ना केवल नौका को सुरक्षित निकाला, बल्कि उसमें सवार व्यक्तियों की जान भी बचाई।

इस बचाव अभियान में भारतीय तटरक्षक बल की तत्परता और समुद्री सुरक्षा में उसकी कुशलता एक बार फिर सामने आई है।

यह घटना भारत की वैश्विक समुद्री सहायता क्षमताओं और मानवीय सेवा प्रतिबद्धता का भी परिचायक है।