रायपुर 3 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Recruitment for 394 posts in Intelligence Bureau, last date for application is 14 September / गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने जूनियर intelligence ऑफिसर grade 2 (tech) परीक्षा 2025 के माध्यम से भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) किए जा सकते हैं.
कुल – 394 पद है.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।