रायपुर 25 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Recruitment in Indian Port Rail and Ropeway Corporation Limited, applications along with documents invited till October 10 / IPRCL भर्ती 2025 , इंडियन पोर्ट रेल एवं रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईपीआरसीएल) मुंबई,( भारत सरकार का संयुक्त उद्यम) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
यह नियुक्तियां तत्काल समावेश या प्रतिनियुक्ति (अखिल भारतीय स्थानांतरण दायित्व) के आधार पर की जाएगी।
जारी विज्ञापन (भर्ती 04/2025) के अनुसार कुल 75 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें शामिल हैं –
मुख्य महाप्रबंधक (सिविल) – 4 पद
मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) – 1 पद
मुख्य महाप्रबंधक (सिग्नल एवं टेलीकॉम) – 1 पद
मुख्य महाप्रबंधक (H Q) – 1 पद
मुख्य महाप्रबंधक ( यांत्रिक) – 1 पद
अतिरिक्त महाप्रबंधक (सिविल) – 1 पद( बिलासपुर)
अतिरिक्त महाप्रबंधक (सिविल)/ संयुक्त महाप्रबंधक (civil)– 1 पद
संयुक्त महाप्रबंधक (विद्युत) – 2 पद
संयुक्त महाप्रबंधक (यांत्रिक) – 1 पद
संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त) – 1 पद
वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) – 1 पद
वरिष्ठ प्रबंधक (एस एंड टी) – 1 पद
प्रबंधक (मानव संसाधन) – 1 पद
उप प्रबंधक (सिविल) – 5 पद ( मुंबई, भुवनेश्वर, बिलासपुर, विशाखापट्टनम, चेन्नई)
उप प्रबंधक (विद्युत) – 1 पद
उप प्रबंधक ( यांत्रिक) – 1 पद
उप प्रबंधक (आईटी) – 1 पद
उप प्रबंधक (मानव संसाधन) – 1 पद
उप प्रबंधक (वित्त) – 1 पद
उप प्रबंधक (संचालन एवं बीडी) – 1 पद
उप प्रबंधक (राजभाषा) – 1 पद
परियोजना स्थली अभियंता (सिविल) – 18 पद
परियोजना स्थल अभियंता (एस एंड टी) – 10 पद
परियोजना स्थली अभियंता (विद्युत) – 4 पद
परियोजना स्थल अभियंता (लोको/यांत्रिक) – 1 पद
परियोजना स्थल अभियंता ( S And T) – 3 पद
स्नातक /डिप्लोमा
प्रशिक्षु – विद्युत 8 पद, यांत्रिक- 2 पद
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित 10 अक्टूबर 2025 तक जमा कर सकते हैं।
IPRCL भर्ती 2025 , विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र आईपीआरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.iprcl.in पर carees/ vacancy उपलब्ध है।