ETrendingIndia रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोर गांव मोर पानी महाभियान ने जल संचयन अभियान के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम बलदाकछार में सोखता गड्ढे का अवलोकन किया और स्वयं राजमिस्त्री की तरह ईंट जोड़कर इस पहल को समर्थन दिया।
उन्होंने जल संरक्षण अभियान वाहिनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पानी बचाने के लिए इस तरह के प्रयास समय की मांग हैं।
इस जल संचयन अभियान के अंतर्गत अब तक बलदाकछार में 10 नलकूपों के पास सोखता गड्ढों का निर्माण किया जा चुका है। साथ ही तालाबों की सफाई, दीवार लेखन, जागरूकता रैलियों और ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मोर गांव मोर पानी महाभियान की यह विशेषता है कि इसमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
मुख्यमंत्री ने 24 अप्रैल 2025 को पंचायत राज दिवस पर इस अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत जिले की सभी 519 ग्राम पंचायतों में अब तक 2500 से अधिक सोखता गड्ढों का निर्माण हो चुका है, जबकि 1291 तालाबों की सफाई की जा चुकी है। साथ ही, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं।
यह स्पष्ट है कि मोर गांव मोर पानी महाभियान सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों की जागरूकता और सहभागिता का प्रतीक बन चुका है।