रायपुर/ ETrendingIndia / To prevent road accidents: Reflective belts are being put on animals in Janjgir -Champa district and tagging is being done / जांजगीर चांपा पशु टैगिंग , सड़क दुर्घटना रोकने हेतु जांजगीर- चांपा जिले के सभी प्रमुख राजमार्गाे में घुमन्तु पशुओं को रेडियम रिफ्लेक्टीव बेल्ट लगाने का कार्य किया जा रहा है तथा घुमंतू जानवरों की टैगिंग की जा रही है।
जांजगीर चांपा पशु टैगिंग , इससे सड़कों पर इनके बैठने या आने से रात में वाहन चालको को दूर से पशुओं के होने का आभास हो सके तथा पशुओं व आम नागरिकों को दुर्घटना की संभावनाओं से बचाया जा सके।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन मे अब तक 183 पशुओं मे रेडियम रिफ्लेक्टीव बेल्ट लगाया जा चुका है तथा 2385 पशुओं मे टैगिंग किया जा चुका है ।
उपसंचालक पशुचिकित्सा सेंवाएं डॉ. ए. एल. सिंह ने बताया कि तरह घुमंतु पशुओ मे एफएमडी, गलघोटु एवं एकटंगिया रोग के विरूद्ध रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण भी किया जा रहा है।