ETrendingIndia रायपुर / छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के दूरस्थ गांव पटपरी में प्रधानमंत्री जनमन योजना सोलर लाइट बैगा परिवार के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनकर आई है। यहां निवासरत 25 बैगा परिवारों के घरों में अब अंधेरा नहीं रहा। शासन-प्रशासन की इस पहल से आदिवासी अंचलों में भी जनमन योजना से रोशन बैगा परिवार को विकास की रोशनी पहुंच रही है।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत क्रेडा द्वारा हर घर में 300 वाट क्षमता का सोलर सिस्टम लगाया गया है। प्रत्येक सिस्टम की लागत ₹65,000 है, जो पूरी तरह से नि:शुल्क दी गई। इस पहल से न केवल रोशनी मिली है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में आत्मविश्वास और उत्साह भी बढ़ा है। अब बच्चों को रात में पढ़ाई में सुविधा है और महिलाएं घर के कार्यों को आसानी से कर पा रही हैं।
प्रधानमंत्री जनमन योजना सोलर लाइट बैगा परिवार जैसे समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। लाभार्थी जगातीन बाई बैगा ने बताया कि वह योजना के तहत दिल्ली जाकर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मिलीं, जो उनके लिए गर्व की बात थी। गांव में हैंडपंप, स्वास्थ्य सेवाएं और आधार व राशन कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
खेती-बाड़ी और वनोपज पर आधारित इन बैगा परिवारों के जीवन में यह जनमन योजना से रोशन बैगा परिवार योजना वास्तविक बदलाव का प्रतीक बन चुकी है। इस तरह की योजनाएं सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही