teaching positions is underway
teaching positions is underway
Share This Article

रायपुर 9 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / Jharkhand Central, Ranchi Rolling recruitment for teaching positions is underway , applications are invited for 31 professor positions / झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय भर्ती , झारखण्ड केन्द्रीय , रांची, झारखंड द्वारा शैक्षणिक पदों हेतु रोलिंग भर्ती विज्ञापन जारी किया गये हैं.

विज्ञापन सं झा.के.वि./विज्ञापन/2025-26/03 के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक विभागों में आचार्य (09), सह आचार्य (16) एवं सहायक आचार्य (06) के पदों पर भर्ती हेतु योग्य भारतीय नागरिकों एवं भारत के प्रवासी नागरिकों (ओसीआई) से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय भर्ती , न्यूनतम अर्हता, अनुभव, आरक्षण, आयु में छूट, सेवा शर्तें, परिलब्धियां, सेवानिवृत्ति की उम्र आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuj.ac.in पर उपलब्ध है.