Spread the love

रायपुर 29 अगस्त 2025/ ETrendingIndia / ‘Dharparum’ is developing as a new tourist center of Kanker district: View point, natural waterfall and cave are also present in the enchanting valley / कांकेर का धारपारूम पर्यटन , प्राकृतिक सौंदर्य और नैसर्गिक खूबसूरती से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अपार एवं असीम संभावनाएं हैं। यहां कई ऐसे स्थान भी हैं, जो सैलानियों को अपनी ओर अनायास ही आकर्षित करते हैं .

कांकेर का धारपारूम पर्यटन , जिले की पहाड़ियों और जंगलों में कई ऐसी जगहें हैं, जो दुर्गम या पहुंचविहीन होने के कारण अब तक आम लोगों की पहुंच से दूर हैं।

हाल ही में जिले के एक ऐसे ही स्थान का अन्वेषण हुआ है, जो नैसर्गिक व प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर है। पहाड़ की चोटी पर दूर-दूर तक फैली घाटी और खूबसूरत चट्टानें धरती पर स्वर्ग का एहसास दिलाती हैं।

इस प्राकृतिक घाटी का नाम है- धारपारूम। कांकेर विकासखण्ड में ग्राम पीढ़ापाल के समीप स्थित इस क्षेत्र को पर्यटन की संभावनाओं के दृष्टिकोण से बेहद ही अहम माना जा रहा है।

जिले के कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मण्डावी ने इस उभरते नए पर्यटन केंद्र से रूबरू होने के उद््देश्य से ’धारपारूम’ क्षेत्र का दौरा कर अवलोकन किया।

धारपारूम कांकेर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के अंतर्गत एक हिल स्टेशन के रूप मे विकसित हो रहा है जो चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ मनमोहक दृश्यों से सुज्जित एक खाईनुमा संरचना है, जहां पर मनमोहक व्यू पॉइंट के अलावा प्राकृतिक झरना और गुफा भी है।

इस क्षेत्र का सघन भ्रमण करने पर पाया गया कि यहां पर पुरातत्विक शैलचित्र भी अंकित है।

कलेक्टर ने पूरे क्षेत्र का सघन मुआयना कर कहा कि इसे नवीन पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए जो भी प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता होगी, वह पूर्ण की जाएगी।

सैलानियों के द्वारा यह भी माना जा रहा है कि धारपारूम को केशकाल के टाटामारी से भी बड़ा हिल प्लेस के तौर पर विकसित किया जा सकता है।