कांकेर मेडिकल कॉलेज भर्ती
कांकेर मेडिकल कॉलेज भर्ती
Spread the love

रायपुर 30 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Recruitment for 137 different posts in Kanker Medical College, walk-in-interview organized / कांकेर मेडिकल कॉलेज भर्ती , स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कांकेर (छत्तीसगढ़) में विभिन्न शैक्षणिक व चिकित्सकीय 137 पदों पर भर्ती हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है।

कांकेर मेडिकल कॉलेज भर्ती , यह भर्ती छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा) नियम 2012 के तहत की जाएगी।

इसके तहत प्राध्यापक(21 पद), सह-प्राध्यापक (27), सहायक प्राध्यापक(29), सीनियर रेजिडेंट(39), ट्यूटर/प्रदर्शक(7) एवं जूनियर रेजिडेंट(14) रिक्त पद भरे जाएंगे। इन पदों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है।

रुचि रखने वाले उम्मीदवार विस्तृत जानकारी एवं नियम-शर्तें कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.gmckanker.in पर देख सकते हैं।

वॉक-इन-इंटरव्यू विज्ञापन प्रकाशन तिथि से आगामी प्रत्येक कार्य दिवसों में आयोजित जाएगा.