रायपुर / ETrendingIndia / केंटकी में कार्गो प्लेन हादसा , रनवे से फिसलने के बाद हुआ हादसा
अमेरिका के केंटकी में कार्गो प्लेन हादसा तब हुआ जब एक मालवाहक विमान लुइसविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया। इसके बाद विमान में जोरदार विस्फोट हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हुए हैं।
घायलों में दो की हालत गंभीर
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर है, जबकि आठ अन्य को हल्की चोटें आई हैं। यह विमान अमेरिकी डिलीवरी कंपनी यूपीएस (UPS) का था, जो उड़ान भरते समय कई इमारतों से टकरा गया। इससे भारी विस्फोट हुआ और घना धुआं आसमान में फैल गया।
बचाव अभियान जारी, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि राहत और बचाव अभियान अभी जारी है। लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने बताया कि विमान में सवार तीनों क्रू सदस्य की मौत की आशंका है, जबकि चार लोग जमीन पर मारे गए।
ईंधन से बढ़ी आग, कई इमारतें क्षतिग्रस्त
अधिकारियों ने बताया कि विमान में करीब 38,000 गैलन ईंधन था, जिससे आग तेजी से फैल गई और आसपास की कई इमारतें जल गईं। इनमें एक रीसाइक्लिंग सेंटर भी शामिल है। सैकड़ों दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटे हैं और मलबे में अन्य पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं।

