Spread the love

ETrendingIndia रायपुर / [ Demand to close kumhari toll plaza protest led by former mla ] छत्तीसगढ़ में रायपुर और दुर्ग के बीच स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर विवाद फिर से गहराने लगा है। कुम्हारी टोल प्लाजा बंद कराने की मांग को लेकर पूर्व विधायक श्री उपाध्याय ने प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि यह टोल वसूली अब नियमों के विरुद्ध हो रही है।

श्री उपाध्याय ने बताया कि यह टोल वसूली जून 2006 में शुरू हुई थी और शर्तों के अनुसार 2015 तक वैध थी। इसके बाद कंसेशन रेंट के अंतर्गत इसे 2020 तक बढ़ाया गया था, लेकिन अब इसकी अधिकृत तिथि समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद, कुम्हारी टोल प्लाजा बंद कराने की मांग के बावजूद अब तक टोल वसूली जारी है, जो नियमों का घोर उल्लंघन है।

इस प्रकार की अनधिकृत वसूली स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और वाहन चालकों के लिए आर्थिक बोझ बन चुकी है। यह अवैध वसूली न केवल जनहित के खिलाफ है, बल्कि शासन की साख को भी नुकसान पहुंचा रही है। कई बार इस मुद्दे को लेकर शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

पूर्व विधायक द्वारा उठाई गई यह कुम्हारी टोल प्लाजा बंद कराने अब राजनीतिक रूप ले रही है और सांसदों को पत्र भेजकर उन्होंने इस गंभीर विषय पर कार्रवाई की अपील की है।