रायपुर / ETrendingIndia / Dhamtari’s ‘village with wells’ has become an example, there are more than 1100 wells in 450 houses/ कुओं वाला गांव धमतरी , छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भटगांव ने जल संरक्षण की दिशा में एक अनूठी मिसाल पेश की है। महज 450 घरों वाले इस गांव में 1100 से अधिक कुएं मौजूद हैं।
कुओं वाला गांव धमतरी , गर्मी के मौसम में जब आसपास के गांवों में जल संकट गहराता है, तब भी भटगांव में भूजल स्तर मात्र 8 से 10 फीट नीचे होता है।
गांव के लोग आज भी पारंपरिक जल स्त्रोतों से जुड़े हुए हैं।
‘हर घर नल योजना’ के तहत जल आपूर्ति की सुविधा होने के बावजूद अधिकांश ग्रामीण कुओं का पानी ही पीते हैं।
यह उनकी वर्षों पुरानी आदत और जल संरक्षण की भावना को दर्शाता है।
इस परंपरा की शुरुआत 1964 में हुई थी, जब एक शिक्षक ने गांव में पहला कुआं खुदवाया। इसके बाद ग्रामीणों ने व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर एक-एक कर 1100 से अधिक कुएं बनवा दिए।
वहीं दूसरी ओर, गांव के आसपास के क्षेत्रों में गर्मियों के दौरान हैंडपंप और ट्यूबवेल तक जवाब दे देते हैं। ऐसे में भटगांव का यह मॉडल जल संरक्षण और पारंपरिक संसाधनों के सदुपयोग का बेहतरीन उदाहरण बन गया है।