रायपुर 22 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / Chief Minister celebrated Diwali at Leprosy Dham / कुष्ठ धाम दीपावली 2025 , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन में हामूखेड़ी कुष्ठधाम पहुंचकर कुष्ठ रोगियों के साथ दीपावली मनाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुष्ठ रोगियों को पटाखे, मिठाई और उपहार भी वितरित कर दीपावली की मंगलकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अपने भाई-बहनों के साथ दीपावली त्यौहार मनाने का आनंद आ रहा है। इस शुभ अवसर पर आत्मीयता की ऊष्मा से सभी का कल्याण हो। सभी स्वस्थ हो और समृद्धि की ओर अग्रसर हो।
मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों के सहायतार्थ कलेक्टर को निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवार का नियोजित ढंग से सर्वेक्षण करवाया जाए। जो भी आवश्यक सहायता होगी शासन उपलब्ध कराएगा। कुष्ठ रोगियों को पेंशन भी सुनिश्चित रूप से मिलेगी।
कुष्ठ धाम दीपावली 2025 , मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उज्जैन शहर में हो रहे चौमुखी विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज टू-लेन और फोर-लेन सड़कों का निर्माण, रोजगार के लिए फैक्ट्रियों की स्थापना हो रही है।
मुख्यमंत्री की प्रेरणा से समाजसेवी श्री प्रकाश यादव द्वारा प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार को अपनी ओर से 21-21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की ।
