मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक बस योजना
मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक बस योजना

रायपुर / ETrendingIndia / Approval for operation of 582 electric buses in 6 cities of Madhya Pradesh/ मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक बस योजना , मध्यप्रदेश के छह प्रमुख शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और उज्जैन में कुल 582 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की स्वीकृति मिली है।

मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक बस योजना , यह स्वीकृति केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में शहरी परिवहन को हरित और टिकाऊ बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) नीति 2025 के तहत एक बड़ा कदम उठाया है।

इस योजना के अंतर्गत इंदौर में 150, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में 100-100, जबकि सागर में 32 बसों का संचालन प्रस्तावित है।

इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग अधोसंरचना के लिए केन्द्र सरकार 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता देगी।

वहीं, बस डिपो निर्माण हेतु 60 प्रतिशत राशि केन्द्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने सभी छह शहरों में बस संचालकों का चयन निविदा प्रक्रिया के माध्यम से कर लिया है।

वर्तमान में इंदौर में पहले से 80 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हो रही हैं, जिनमें से 40 फेम योजना और 40 अमृत योजना के तहत चलाई जा रही हैं।

इस पहल के तहत भोपाल और जबलपुर में बस डिपो निर्माण के लिए निविदा जारी की जा चुकी है।

इसके साथ ही, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में 34 चार्जिंग स्टेशनों पर कुल 190 चार्जिंग पाइंट भी लगाए गए हैं।

यह योजना राज्य में पर्यावरणीय संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छ, आधुनिक और सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।