मध्यप्रदेश सिंगापुर सहयोग
मध्यप्रदेश सिंगापुर सहयोग

रायपुर सितम्बर 25, 2025 / ETrendingIndia / Madhya Pradesh and Singapore will jointly enhance cooperation in the field of industry integrated training, green technology and smart cities: Chief Minister Dr. Yadav, courtesy call on Consul General / मध्यप्रदेश सिंगापुर सहयोग , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्लोबल स्किल पार्क जैसे प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश और सिंगापुर के संयुक्त प्रयासों का सफल उदाहरण है।

सिंगापुर की तकनीक, शिक्षा- स्किल्स, विशेषज्ञता और मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमता व संसाधन, परस्पर विकास, नवाचार और स्थिरता को प्रोत्साहित करने में सक्षम है।

राज्य सरकार नीति, सहयोग और निवेशकों को त्वरित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

मध्यप्रदेश सिंगापुर सहयोग , मुख्यमंत्री ने यह बात सिंगापुर के काउंसल जनरल श्री चियोंग मिंग फूंग से मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य भेंट के दौरान कही।