महाराजा अग्रसेन सम्मान 2025
महाराजा अग्रसेन सम्मान 2025
Spread the love

रायपुर 5 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Applications invited till September 22 for Maharaja Agrasen Samman-2025: Award is given for social service, social harmony, equality, cordiality, social development / महाराजा अग्रसेन सम्मान 2025 , छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2025 के लिए “महाराजा अग्रसेन सम्मान” देने की घोषणा की है।

यह सम्मान समाज सेवा, सामाजिक समरसता, सभी वर्गों में समभाव, सौहार्द अस्पताल, धर्मशाला, पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक विकास से जुड़े स्थायी कार्यों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा।

चयनित व्यक्ति को 2 लाख रुपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

इसके लिए इच्छुक व्यक्ति या संस्थान के पक्ष से नामांकन प्रविष्टियां 22 सितंबर 2025 की शाम 5:30 बजे तक संबंधित जिला कलेक्टर के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा.

पुरस्कार हेतु प्रविष्टियों की जाँच राज्य शासन द्वारा गठित निर्णायक मंडल (ज्यूरी) करेगी।

आवेदन के साथ नामांकित व्यक्ति की जीवनी, कार्यों का विस्तृत विवरण, प्रकाशित सामग्री, प्राप्त सम्मान आदि संलग्न करना आवश्यक होगा। नामांकनित व्यक्ति की लिखित सहमति भी अनिवार्य है।