रायपुर / ETrendingIndia / Review meeting held in Jashpur to prevent human-elephant conflict, emphasis on use of ‘Gaj Sanket’ mobile app / मानव हाथी द्वंद रोकथाम , वन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार जशपुर जिले में हाथी-मानव द्वंद को रोकने और हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मानव हाथी द्वंद रोकथाम , बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने की। उन्होंने हाथियों के आवागमन वाले वन क्षेत्रों में बिजली के झूलते तारों को तत्काल दुरुस्त किया जाए, जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।
उन्होंने बताया कि 100 स्थानों पर हाई मास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं ताकि ग्रामीण रात के समय सतर्क रह सकें।
वनमंडलाधिकारी श्री शशि कुमार ने बताया कि अब ‘गज संकेत’ मोबाइल एप के जरिए ग्रामीणों को हाथियों की मौजूदगी और दिशा की जानकारी टेक्स्ट मैसेज और कॉल के माध्यम से दी जाएगी।
इससे वे खुद भी सतर्क रहेंगे और अपने आसपास के गांवों में भी लोगों को आगाह कर सकेंगे।
उन्होंने सांप काटने (सर्पदंश) जैसी घटनाओं से बचाव के लिए प्रशिक्षण और जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में बताया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी स्नैक वेनम दवाएं उपलब्ध हैं।
बैठक में वन विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।