रायपुर, 5 सितम्बर 2025 / ETrendingIndia / PM calls GST reforms a catalyst for MSME development and growth / MSME विकास में GST सुधार , प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हाल ही में शुरू किए गए #NextGenGST पहल के तहत किए जा रहे GST सुधार MSME विकास को नई दिशा देंगे।
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, यह रोजगार देने, Innovation और आर्थिक विस्तार में अहम भूमिका निभाते हैं।
सरकार लगातार MSME सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में सरकार ने MSME के लिए ऋण की उपलब्धता आसान बनाने, बाज़ार तक पहुँच बढ़ाने और संचालन संबंधी कठिनाइयों को कम करने जैसे कई सुधार लागू किए हैं।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर श्री श्याम शेखर की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि नवीनतम जीएसटी सुधार दरों के सरलीकरण, अनुपालन में आसानी और उद्यमों को प्रोत्साहन देकर इस गति को और आगे बढ़ाएँगे।