Share This Article

रायपुर, 02 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / Innovation is the flight of New India: “Innovation should not be limited to laboratories, it should connect the society” – Governor / नवाचार से नया भारत , संस्थान नवाचार परिषद (IIC) के क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज इनोवेशन सेल, ऑल इंडिया तकनीकी शिक्षा परिषद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शंकराचार्य व्यावसायिक प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में किया. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नवाचार तभी सफल है जब वह समाज की वास्तविक समस्याओं को हल करे।

छोटा नवाचार—बड़ी जरूरतों का समाधान

राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों, पारंपरिक ज्ञान और बुद्धिमत्ता की धरोहर है। यदि युवा इन स्थानीय शक्तियों को नवाचार से जोड़ें, तो विश्वस्तरीय उत्पाद और तकनीकें यहीं से जन्म ले सकती हैं।

उन्होंने कहा, “एक छोटा सा विचार किसी इंसान की बड़ी जरूरत पूरी कर सकता है—बस उसे दिशा देने की जरूरत है।”

navaachar se naya bharat rajyapal sandesh
navaachar se naya bharat rajyapal sandesh

असफलता से न डरें

श्री डेका ने कहा कि इंटरनेट के युग में 21वीं सदी के विद्यार्थी सबसे अधिक अवसरों से भरे हुए हैं। आज जलवायु परिवर्तन, माइक्रोप्लास्टिक और डायबिटीज जैसी चुनौतियाँ समाधान का इंतज़ार कर रही हैं, और यह समाधान भारत के युवा वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों से ही आएगा। उन्होंने संदेश दिया—

उद्देश्य के लिए नवाचार करें, केवल लाभ के लिए नहीं।

अपने विचारों को वास्तविक समस्याओं से जोड़ें।

असफलता से न डरें, वही सफलता की तैयारी करवाती है।

राज्यपाल ने विश्वास जताया कि युवाओं की जिज्ञासा और साहस ही 2047 का नया भारत और 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएगा।

आईडिया लैब में दिखा युवाओं का उत्साह

कार्यक्रम में AICTE के उपनिदेशक डॉ. निखिल कांत, SSIPMT भिलाई के चेयरमैन श्री I.P. मिश्रा, निदेशक श्री निशांत त्रिपाठी और प्राचार्य श्री आलोक जैन मौजूद रहे।

राज्यपाल ने तकनीकी विभाग के आईडिया लैब का अवलोकन कर छात्रों को उत्साह के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

यह सम्मेलन इस बात का प्रतीक है कि नया भारत—युवा सोच, वैज्ञानिक दृष्टि और नवाचार की ऊर्जा से ही आगे बढ़ेगा।