रायपुर / ETrendingIndia / नेपाल चुनाव मार्च 2026 राष्ट्रपति पौडेल की अपील
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे प्रतिनिधि सभा के चुनाव को सफल बनाने में सहयोग करें। यह चुनाव 5 मार्च 2026 को होने वाले हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि जनता की उम्मीदों को पूरा करने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का यह सुनहरा अवसर है।
संवैधानिक व्यवस्था कायम
अपने संदेश में राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद शांतिपूर्ण समाधान निकला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान, संसदीय प्रणाली और संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य आज भी सुरक्षित हैं। अब नागरिकों के पास अवसर है कि वे अगले छह महीनों में चुनाव के जरिए लोकतंत्र को और परिपक्व बनाएं।
प्रधानमंत्री कार्की ने घायलों से मुलाकात की
इस बीच, नेपाल की प्रधानमंत्री सुषिला कार्की ने हाल ही में हुए जेन-जेड प्रदर्शनों में घायल युवाओं से मुलाकात की। उन्होंने नेशनल ट्रॉमा सेंटर और मिनभवन स्थित सिविल सर्विस हॉस्पिटल का दौरा किया। घायलों ने प्रधानमंत्री से गतिरोध खत्म करने की अपील की और उम्मीद जताई कि आने वाली पीढ़ियों को ऐसे प्रदर्शन न करने पड़ें।
प्रदर्शनों से बड़ा नुकसान
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दो दिन चले देशव्यापी भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों में 51 लोगों की मौत हुई और हजारों घायल हुए। राजधानी काठमांडू घाटी समेत कई इलाकों में हिंसा हुई। दूसरी ओर, प्रदर्शनकारियों के आगजनी हमले में सिंगहा दरबार स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रिपरिषद भवन को भारी नुकसान हुआ। आग अब भी पश्चिमी हिस्से में धधक रही है।