रायपुर 8 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / NTPC Green Energy Limited invites applications for 18 vacant posts, last date is December 23 / NTPC Green Energy Limited भर्ती 2025 , NTPC GREEN एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कम्पनी), नई दिल्ली द्वारा 18 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।
विज्ञापन संख्या 02/25 के अनुसार ये पद निर्धारित अवधि आधार पर तीन (3) वर्ष की अवधि के लिए (जिसे कंपनी की आवश्यकता के अनुसार दो (2) वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है) अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए हैं.
पदों के नाम निम्नानुसार हैं:-
विशेषज्ञ । – विंड रिसोर्स (WRA) असेसमेंट
विशेषज्ञ । – बैटरी ऊर्जा स्टोरेज (BES)
विशेषज्ञ । – अमोनिया
विशेषज्ञ । – हाइड्रोजन
विशेषज्ञ । – मेथनॉल
विशेषज्ञ III – विंड रिसोर्स असेसमेंट (WRA)
विशेषज्ञ III – बैटरी ऊर्जा स्टोरेज (BES)
प्रबंधक – वित्त
विशेषज्ञ III – विधि
विशेषज्ञ III – रणनीति
विशेषज्ञ III – व्यापार विकास
विशेषज्ञ III – योजना एवं पद्धति
NTPC Green Energy Limited भर्ती 2025 , इच्छुक योग्य उम्मीदवार विस्तृत ग्राह्यता मानदंड, अर्हता, अपेक्षित अनुभव एवं विज्ञापन देखने व आवेदन करने के लिए संस्थान की वेबसाइट www.ngel.in के करियर सेक्शन में जाएं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) है.
