रायपुर, 02 अक्टूबर 2025/ ETrendingIndia / Tourist information centers will open in Rajnandgaon and Dongargarh, tourists will get important information / पर्यटक सूचना केंद्र राजनांदगांव , छत्तीसगढ़ विधासभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल 2 अक्टूबर को राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ के पर्यटक सूचना केंद्रों का शुभारंभ करेंगे।
पर्यटक सूचना केंद्र राजनांदगांव व डोंगरगढ़ में खुलेगा , छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा राजनांदगांव में इन पर्यटन सूचना केन्द्रों के शुभारंभ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शुभारंभ समारोह राजनांदगांव के गौरव पथ स्थित चौपाटी में होगा।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव और लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडे शामिल होंगे।
कार्यक्रम में राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के पर्यटक सूचना केन्द्रों के लोकार्पण होगा।
पर्यटक सूचना केंद्रों के माध्यम से पर्यटकों को यात्रा मार्ग, ठहरने की सुविधा, धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों तथा स्थानीय कला-संस्कृति की जानकारी सहज रूप से मिल सकेगी।
इससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता स्वामी बंजारे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ श्री रमन डोंगरे, पूर्व विधायक श्री रामजी भारती व श्री विनोद खांडेकर, महापौर राजनांदगांव श्री मधुसूदन यादव, अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल श्री योगेश दत्त मिश्रा, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री सचिन बघेल तथा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।