पशु फसल सुरक्षा योजना
पशु फसल सुरक्षा योजना

रायपुर / ETrendingIndia / The central government will provide help to protect farms from damage caused by animals/ पशु फसल सुरक्षा योजना , उत्तराखंड में कृषि व ग्रामीण विकास के लिए दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की बैठक हुई।

पशु फसल सुरक्षा योजना , उत्तराखंड में पशुओं से खेती को नुकसान होने के विषय में बैठक में कहा गया कि उत्तराखंड अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ प्रदेश है। यहां पहाड़ी क्षेत्र में कृषि उपज को जंगली आवारा जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए राशि की आवश्यकता है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) अंतर्गत घेरबाड़ करने के लिए राज्य को राशि दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मडुआ, झिंगोरा जैसी मिलेट्स (श्रीअन्न) की परंपरागत फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए सहयोग राज्य ने चाहा है, जिस पर हमने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (एनएफएसएनएम) के तहत राशि देना तय किया है।

श्री चौहान ने कहा कि सेब उत्पादन के विस्तार के दृष्टिगत विपणन के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त सेब की नर्सरी स्थापित किए जाने, भंडारण हेतु कोल्ड स्टोरेज, सोर्टिंग, ग्रेडिंग इत्यादि की स्थापना के लिए राज्य को पूरा सहयोग किया जाएगा।

कीवी का उत्पादन भी उत्तराखंड की जलवायु के अनुसार बहुत उपयुक्त है।

कीवी में जंगली जानवरों का नुकसान भी अधिक नहीं होता है,श्री शिवराज सिंह ने इस संबंध में भी राज्य को सहायता की बात कही।

इसी तरह, ड्रैगन फ्रूट, जिसे जंगली जानवरों द्वारा नुकसान की न्यून संभावना होती है तथा जो शीघ्र नष्ट नहीं होने वाली फसल है, की खेती उन्होंने मदद करने की बात कही।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सुपर फुडस-शहद, मशरूम एवं एक्जोटिक वेजीटेबल्स की स्थापना के लिए धनराशि की उत्तराखंड की मांग पर शिवराज सिंह ने कहा कि यह भी हम स्वीकृत कर रहे हैं।