जीएसटी दर कटौती उपभोक्ता
New Delhi: Union Minister Piyush Goyal addresses the 20th Global Sustainability Summit organised by the Confederation of Indian Industry (CII) in New Delhi, Tuesday, September 02, 2025. (Photo: IANS/X/@PiyushGoyalOffc)
Spread the love

रायपुर / ETrendingIndia / cजीएसटी दर कटौती उपभोक्ता , जीएसटी दर कटौती पर पीयूष गोयल का संदेश

जीएसटी दर कटौती उपभोक्ता , केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग जगत से स्पष्ट अपील की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में की गई जीएसटी दर कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचना चाहिए। इससे मांग में वृद्धि होगी और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

खपत और बिक्री में होगा बड़ा इज़ाफा

गोयल ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी उपभोक्ता मांग को “अभूतपूर्व बढ़ावा” देगी। उद्योग जगत को अब अधिक बिक्री की संभावना मिलेगी। इससे व्यवसायों को बड़े अवसर प्राप्त होंगे और उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर वस्तुएँ मिलेंगी।

प्रधानमंत्री के सुधारों को बताया त्योहार का तोहफा

मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय देश के लिए एक “त्योहार का तोहफा” है। उन्होंने याद दिलाया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने बड़े जीएसटी सुधारों की घोषणा की थी। अब कई उत्पादों और सेवाओं पर टैक्स दर 5% तक कर दी गई है।

उद्योग जगत के लिए दोहरी जिम्मेदारी

गोयल ने उद्योग जगत से दोहरी प्रतिबद्धता की अपील की। पहला, जीएसटी दर कटौती से हुई बचत पूरी तरह उपभोक्ताओं तक पहुँचे। दूसरा, भारतीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वामित्व चाहे किसी का भी हो, निर्माण भारत में होना चाहिए ताकि रोजगार और अवसर पैदा हों।

भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति

मंत्री ने बताया कि पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8% की दर से बढ़ी है। इससे भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। सरकार का लक्ष्य 2047 तक जीडीपी को 30 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाना है।

न्यूट्रास्यूटिकल सेक्टर पर जोर

गोयल ने कहा कि न्यूट्रास्यूटिकल सेक्टर किसानों, एमएसएमई और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करेगा। हल्दी, अदरक और प्रोबायोटिक्स जैसे उत्पाद न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं बल्कि भारत की आर्थिक प्रगति में भी योगदान देंगे।