Share This Article

रायपुर 6 नवम्बर 2025/ ETrendingIndia / India strengthens trade ties with Latin America: 9th round of India-Peru and 3rd round of India-Chile talks conclude successfully / प्रधानमंत्री वाराणसी दौरा वंदे भारत ट्रेनें , भारत ने साझेदार देशों के साथ लैटिन अमेरिका में व्यापार वार्ता के दो प्रमुख दौर सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं, जो इस क्षेत्र के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने तथा व्यापार संबंधों को और भी अधिक मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भारत-पेरू व्यापार समझौते पर 9वें दौर की वार्ता 3 से 5 नवंबर, 2025 तक पेरू के लीमा में आयोजित की गई। प्रस्तावित समझौते के प्रमुख अध्यायों में चर्चा के दौरान ठोस प्रगति देखी गई, जिसमें वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार, मौलिकता संबंधी नियमावली, व्यापार में तकनीकी बाधाएं, सीमा शुल्क प्रक्रियाएं, विवाद निपटान और महत्वपूर्ण खनिज शामिल हैं।

समापन समारोह में पेरू की विदेश व्यापार एवं पर्यटन मंत्री सुश्री टेरेसा स्टेला मेरा गोमेज और विदेश व्यापार उप मंत्री श्री सीजर ऑगस्टो लोना सिल्वा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व पेरू में भारत के राजदूत श्री विश्वास विदु सपकाल और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव एवं मुख्य वार्ताकार श्री विमल आनंद ने किया।

दोनों पक्षों ने जनवरी 2026 में नई दिल्ली में प्रस्तावित अगले दौर की वार्ता से पहले लंबित मुद्दों के समाधान के लिए अंतर-सत्रीय बैठकें आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।

पेरू और चिली के साथ भारत की बढ़ती व्यापारिक भागीदारी, परस्पर लाभकारी और व्यापक आर्थिक सहयोग के माध्यम से लैटिन अमेरिकी क्षेत्र के साथ मजबूत साझेदारी बनाने की दिशा में रणनीति पर जोर देती है।
[7:07 PM, 11/6/2025] Pankaj Gupta ETI: ओके।जारी करें विदेश
लिंक मिलिए पीआईबी इंडिया
[8:22 PM, 11/6/2025] Pankaj Gupta ETI: मुख्यमंत्री से फिल्म अभिनेता श्री आशुतोष राणा ने की सौजन्य भेंट,
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए दिया आमंत्रण

रायपुर नवम्बर 5, 2025 / Film actor Mr. Ashutosh Rana paid a courtesy call on the Chief Minister and invited him to the Pran Pratishtha Mahotsav /

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री आशुतोष राणा ने सौजन्य भेंट की। श्री राणा ने मुख्यमंत्री को कटनी जिले में 9 से 13 नवम्बर तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री को अभिनेता श्री राणा ने बताया कि इस महोत्सव के अंतर्गत असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक और अमृतमयी कथा जैसे पवित्र धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के प्रति धन्यवाद देते हुए आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।