PM Shri tourism helicopter service
PM Shri tourism helicopter service
Share This Article

रायपुर, 29 अक्टूबर 2025/ ETrendingIndia / Madhya Pradesh: PM Shri tourism helicopter service will start, now tourists and devotees will take helicopter rides / पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा , मध्यप्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। अब इन अद्भुत स्थलों की सैर करना और आसान होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य स्थापना दिवस (1 नवंबर) के अवसर पर “पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा” की शुरुआत की जाएगी।

इस सेवा की पहली उड़ान भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होगी। नवंबर माह से यह सेवा पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी।

इसके तहत यात्रियों को होटल व स्थानीय परिवहन सुविधाएं भी मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।

हेलीकॉप्टर सेवा तीन प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में चलाई जाएगी —

  1. पहला क्षेत्र: भोपाल से उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर — जो अपनी धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध हैं।
  2. दूसरा क्षेत्र: नर्मदापुरम का सुंदर हिल स्टेशन पचमढ़ी, छिंदवाड़ा का तामिया, और छतरपुर का विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर समूह।
  3. तीसरा क्षेत्र: जबलपुर से जुड़े कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, जो वन्यजीव और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाने जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि एक नवंबर को उज्जैन में राज्य के नौवें एयरपोर्ट से संबंधित अनुबंध की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

स्थापना दिवस पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 2 और 3 नवंबर को “सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य” का भव्य मंचन होगा। साथ ही, “वॉश ऑन व्हील्स” ऐप का शुभारंभ और राज्य के निवेश संबंधी उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।