रायपुर, 04 अक्टूबर 2025/ ETrendingIndia / Consumers become energy providers under PM Surya Ghar-Free Electricity Scheme, Sevak Ram’s electricity bill becomes zero / पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आमजन के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब लोग सिर्फ बिजली उपभोक्ता नहीं रहे, बल्कि ऊर्जादाता बनकर अपनी आय और बचत दोनों बढ़ा रहे हैं।
बैकुण्ठपुर के सेवकराम राजवाड़े इसकी मिसाल हैं, जिन्होंने इस योजना का लाभ लेकर अपने घर की छत पर 3 केवी क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना , शासन की ओर से मिली 78 हजार रुपये की डबल सब्सिडी ने सेवकराम का बिजली बिल लगभग शून्य कर दिया है।
पहले जहां हर महीने हजारों रुपये का बिल चुकाना पड़ता था, वहीं अब घरेलू खपत पूरी होने के साथ अतिरिक्त बिजली उत्पादन से वे राज्य की ऊर्जा सुरक्षा में भी योगदान दे रहे हैं।
सेवकराम ने बताया कि योजना की आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल रही। आवेदन के बाद पूरी प्रक्रिया स्वतः पूर्ण हुई और समय पर सोलर पैनल उनके घर पर स्थापित कर दिया गया। इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि डबल सब्सिडी व्यवस्था से सौर ऊर्जा अपनाना अब आमजन के लिए आसान और सस्ता हो गया है।
यह योजना न केवल बिजली बिल से राहत दे रही है, बल्कि हर घर को ऊर्जा उत्पादक बनाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हो रही है।