प्रभतेज भाटिया BCCI
प्रभतेज भाटिया BCCI

रायपुर 21 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Prabhtej Bhatia from Chhattisgarh appointed as BCCI Joint Secretary / प्रभतेज भाटिया BCCI , छत्तीसगढ़ के श्री प्रभतेज भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है

श्री भाटिया वर्तमान में BCCI के कोषाध्यक्ष हैं, यह पद छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी व्यक्ति को मिला था। अब पुनः उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें ज्वाइंट सेक्रेटरी जैसी बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद विशेष महत्व रखता है क्योंकि अंडर-19 टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के चयन की प्रक्रिया उनके निर्देशन में होती है।

श्री भाटिया की नियुक्ति से न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर्ष का माहौल है। क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास है कि उनकी अगुवाई में शीघ्र ही छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि उनकी जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।

हाल ही में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और पहली बार मध्य क्षेत्र ने दिलीप ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया।

BCCI की नई टीम निम्नानुसार है —
• अध्यक्ष: श्री मिथुन मन्हास (दिल्ली)
• उपाध्यक्ष: श्री राजीव शुक्ला
• सचिव: श्री सैकिया (असम)
• कोषाध्यक्ष: श्री रघुराम भट
• IPL चेयरमैन: श्री अरुण धूमल