पूर्व मध्य रेल खेल कोटा भर्ती
पूर्व मध्य रेल खेल कोटा भर्ती

रायपुर 28 सितंबर 2025/ ETrendingIndia / Recruitment through sports quota in East Central Railway, 56 posts vacant in various sports, applications invited offline / पूर्व मध्य रेल खेल कोटा भर्ती , पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर ने वर्ष 2025–26 के लिए खेल कोटे के अंतर्गत खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर 2025 है, लेकिन असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश का लाहौल- स्पीति जिला तथा चंबा जिले का पंगी अनुमंडल एवं निकोबार तथा लक्ष और विदेश में रहते वाले आवेदकों के लिए अंतिम तिथि 6 नवम्बर 2025 है।

पूर्व मध्य रेल खेल कोटा भर्ती , पूर्व मध्य rail के मुख्यालय/ हाजीपुर के लिए कुल 31 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जो कि लेवल–4/5 के लिए 5 पद , लेवल–2/3 के लिए 16 पद और pay lavel 1 के लिए 10 पद है.

पूर्व मध्य rail के सभी 5 मंडलों में pay lavel-1 के लिए रिक्तियों की संख्या 25 है.

आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र के आधार पर डाक या drop box में डाल सकते है. इस संबंध में अधिसूचना आवेदन www.ecr.indianrailways.gov.in के hajipur HQ फिर personal फिर recruitment/ notification में देखी जा सकती है.

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।