रेलवे कर्मचारियों का बीमा
रेलवे कर्मचारियों का बीमा
Spread the love

रायपुर 2 सितंबर 2025/ ETrendingIndia / Advanced insurance of railway employees: Railways and State Bank signed MoU, insurance coverage of Rs 1 crore will be provided, air accident (death) cover of Rs 1.6 crore and additional cover of up to Rs 1 crore on Rupay debit card / रेलवे कर्मचारियों का बीमा , भारत के दो अग्रणी संस्थानों, भारतीय रेलवे और भारतीय स्टेट बैंक के बीच आज एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन ( MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

रेलवे कर्मचारियों का बीमा , समारोह में रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार और एसबीआई के अध्यक्ष श्री सी.एस. शेट्टी भी उपस्थित थे.

समझौता ज्ञापन के तहत, SBI में वेतन खाते रखने वाले रेलवे कर्मचारियों के लिए बीमा कवरेज में खासी वृद्धि की गई है।

आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में, बीमा लाभ को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जबकि CGEGIS के तहत आने वाले समूह ए,बी और सी के कर्मचारियों के लिए वर्तमान कवरेज क्रमशः 1.20 लाख रुपए, 60,000 रुपए और 30,000 रुपए है।

बिना प्रीमियम के 10 लाख रुपए का प्राकृतिक मृत्यु बीमा कवरेज

एसबीआई में केवल वेतन खाता रखने वाले सभी रेलवे कर्मचारी, अब बिना किसी प्रीमियम का भुगतान किए या किसी मेडिकल जांच के 10 लाख रुपए के प्राकृतिक मृत्यु बीमा कवरेज के पात्र होंगे।

करीब 7 लाख रेलवे कर्मचारियों के SBI में वेतन खाते होने के कारण, यह समझौता कर्मचारी कल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम है.

इस MoU के तहत कुछ प्रमुख पूरक बीमा कवर में शामिल हैं: 1.60 करोड़ रुपए का हवाई दुर्घटना बीमा (मृत्यु) कवर और रुपे डेबिट कार्ड पर 1.00 करोड़ रुपए तक का अतिरिक्त कवर, 1.00 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना (स्थायी पूर्ण विकलांगता) कवर और 80 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत दुर्घटना (स्थायी आंशिक विकलांगता) कवर।