रायपुर / ETrendingIndia / Raipur Municipal Corporation will adopt Indore model of waste management, cleaning vehicles will be tracked for 100% garbage from door to door collection /
रायपुर कचरा प्रबंधन मॉडल , इंदौर के दो दिवसीय अध्ययन दौरे से लौटकर रायपुर की मेयर मीनल चौबे ने कहा कि अब शहर में कचरा संग्रहण की गाड़ियों की निगरानी की जाएगी और स्वच्छता व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लागू किया जाएगा, जिसमें एनजीओ की मदद से आम जनता को जागरूक किया जाएगा।
रायपुर कचरा प्रबंधन मॉडल , महापौर मीनल चौबे ने बताया कि शत-प्रतिशत कचरा संग्रहण के लिए 20 कर्मचारियों की टीम बनाकर सफाई वाहनों की ट्रैकिंग की जाएगी। इसके लिए प्राइवेट एजेंसी नियुक्त की जाएगी।
उन्होंने कहा कि निगम के इंजीनियरों को स्वच्छता कार्यों की मॉनिटरिंग में लगाया जाएगा। एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक पर जुर्माना लगेगा और इसे पूरी सख्ती से प्रतिबंधित किया जाएगा।
इंदौर मॉडल का उल्लेख करते हुए मीनल चौबे ने बताया कि वहां 6 प्रकार से कचरे को वर्गीकृत कर 100% घरों से संग्रह किया जाता है। गीले कचरे से खाद बनती है और सूखे कचरे का वैज्ञानिक तरीके से रीसायक्लिंग किया जाता है।
उन्होंने इंदौर के आत्मनिर्भर वार्ड की तर्ज पर रायपुर के एक वार्ड में पायलट प्रयोग करने की घोषणा की।
इसके अलावा नालियों की सफाई पर भी विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि बरसात में जलजमाव की स्थिति न बने।
महापौर ने कहा कि इंदौर की तरह टेक्सटाइल और अन्य वेस्ट का पुनः उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।