रायपुर/ ETrendingIndia / Independence Day celebrated with great pomp at Oxygen Garden in Raipur: 16 couples who spent more than 50 golden years in marital bond were honoured / रायपुर ऑक्सीजोन गार्डन स्वतंत्रता दिवस , रायपुर के ऑक्सीजोन गार्डन के हनुमान मंदिर प्रांगण में भारत की आजादी का राष्ट्रीय पर्व 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ गरिमामय वातावरण में मनाया गया .

रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा यहां सुबह ढोल – नगाड़े की थाप पर लगभग 500 लोगों के जनसमूह के साथ प्रभात फेरी निकाली गई.तत्पश्चात श्री हनुमान चालीसा का महापाठ एवं भारत माता का पूजन कर ध्वजारोहण किया गया.

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ऐसे 16 दम्पत्ति जिन्होंने 50 से अधिक स्वर्णिम वर्ष वैवाहिक बंधन में बिताए हैं ,उनका शॉल-श्रीफल एवं मोमेंटो द्वारा सम्मान एवं अभिनंदन किया गया.

यह कार्यक्रम रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की छत्तीसगढ़ प्रांतीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया.