Rajasthan
Rajasthan
Share This Article

रायपुर 13 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / Rajasthan : Boost to inland port facilities / राजस्थान अंतर्देशीय बंदरगाह , राजस्थान में निर्यात और आयात व्यापार को आसान बनाने के लिए अंतर्देशीय बंदरगाह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। दीनदयाल पत्तन प्राधिकरण देश के बड़े बंदरगाहों में सबसे कम कार्गो और जहाज शुल्क लेकर निर्यातकों को सस्ती परिवहन सुविधा देता है।

राज्य में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा अधिसूचित 12 अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) कार्यरत हैं।

इन आईसीडी के माध्यम से निर्यात- आयात से जुड़ा माल आसानी से भेजा और मंगाया जा सकता है। साथ ही यहां कस्टम क्लीयरेंस और आवश्यक लॉजिस्टिक्स सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जिससे व्यापारियों को काफी सुविधा मिल रही है।

राजस्थान में स्थित अंतर्देशीय कंटेनर डिपो भीलवाड़ा, भिवाड़ी, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, रावठा रोड (कोटा), मंडावरिया (किशनगढ़, अजमेर जिला), हिण्डौन सिटी (करौली जिला), काठूवास और मांढण गांव (अलवर जिला), धानक्या और किशनगढ़ में हैं।

यह जानकारी केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोकसभा में लिखित उत्तर के माध्यम से दी।