रायपुर / ETrendingIndia / Rajasthan: The process of auctioning 12 blocks of major minerals including lead, zinc, copper, lime, iron and started, Rajasthan topped in Major Mineral Block Auction / राजस्थान मेजर मिनरल ऑक्शन , राजस्थान राज्य के लेड, जिंक, आयरन अयस्क , लाइमस्टोन, फ्लोराइट, कॉपर सहित मेजर मिनरल के 12 ब्लॉक की ई-नीलामी की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
प्रमुख सचिव खान, भूविज्ञान एवं पेट्रोलियम श्री टी. रविकान्त ने बताया कि इन 12 ब्लॉक्स में से आयरन के 1 और लाइमस्टोन के तीन ब्लॉक की माइनिंग लीज के लिए और 8 ब्लॉक की कंपोजिट लाइसेंस के लिए केन्द्र सरकार के एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से ई— नीलामी की जा रही है।
गत वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक 34 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी कर राजस्थान समूचे देश में शीर्ष पर रहा है, वहीं इस वर्ष भी मेजर मिनरल ब्लॉक की सर्वाधिक नीलामी के लक्ष्य के साथ राजस्थान आगे बढ़ रहा है।
श्री टी. रविकान्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान मेजर मिनरल के ब्लॉक ऑक्शन में समूचे देश में प्रथम स्थान पर आ गया है।
वर्ष की पहली तिमाही में ही अब तक 8 मेजर मिनरल ब्लॉक की सफल नीलामी की जा चुकी है। 2 जुलाई को एक ब्लॉक की नीलामी हो चुकी, अन्य ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया जारी है।
राज्य में नई खनिज नीति, एमसेण्ड नीति के साथ ही प्रक्रिया का सरलीकरण और खनिज खोज, खनन व ब्लॉक नीलामी पर जोर दिया जा रहा है।
श्री टी. रविकान्त ने बताया कि जैसलमेर के खाबिया, खाबिया ईस्ट व पारेवर के लाइमस्टोन ब्लॉक और कोटपूतली-बहरोड़ के बागावास के आयरन ब्लॉक का माइनिंग लीज के लिए ऑक्शन किया जा रहा है।
जालौर के चटवाड़ा में फ्लोराइट, भीलवाड़ा के वेस्ट सामोदी में कॉपर-लेड-जिंक, बांसवाड़ा के गड़ारिया में मैंग्नींज, चौथ का बरवाड़ा सवाईमाधोपुर में लेड-जिंक, ब्यावर के शाहपुरा में कॉपर एसोसिएटेड़ गोल्ड, ब्यावर के कूर्तियान में कॉपर, भीलवाड़ा के कजलोड़िया सुल्तानगढ़ में खनिज और राजसमन्द के मोजावतों का गुढ़ा में एमरेल्ड के ब्लॉक का कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-नीलामी की जाएगी।
निदेशक माइन्स श्री दीपक तंवर ने बताया कि मेजर मिनरल के इन 12 ब्लॉक की केन्द्र सरकार के ई-पोर्टल एमएसटीसी के माध्यम से नीलामी के लिए 25 जून को निविदा सूचना जारी कर दी गई है।
10 जुलाई तक टेंडर डॉक्यूमेंट प्राप्त किया जा सकता है। बिड प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई रखी गई है।