रायपुर. 13 दिसम्बर 2025/ ETrendingIndia / New astroturf will be installed at the International Hockey Stadium, Rajnandgaon. / राजनांदगांव हॉकी स्टेडियम एस्ट्रोटर्फ , राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में नया एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा। राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ रिप्लेसमेंट तथा भवन एवं सड़क निर्माण के कार्यों के लिए छह करोड़ चार लाख 72 हजार रुपए की मंजूरी दी है।
उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव हाल ही में 7 दिसम्बर को इस स्टेडियम में अस्मिता हॉकी लीग के समापन समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने उस दौरान खिलाड़ियों और कोच से हॉकी स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर चर्चा की थी। श्री साव ने कार्यक्रम में ही स्टेडियम में नया एस्ट्रोटर्फ सहित अन्य विकास कार्यों की घोषणा की थी।
उप मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इसके लिए छह करोड़ चार लाख 72 हजार रुपए स्वीकृत कर दिए हैं।
