ETrendingIndia रायपुर / समाधान शिविर बलौदाबाजार 2025 के अंतर्गत जिले में सुशासन तिहार के तहत 7 मई को जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु छह स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का आयोजन सुबह 10:30 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
विकासखंड बलौदाबाजार में ग्राम पंचायत कोहरौद में शिविर होगा, जिसमें 12 ग्रामों के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह भाटापारा विकासखंड के कोटमी शिविर में आठ ग्राम पंचायतों के लोग शामिल होंगे। वहीं, कसडोल क्षेत्र में देवरीकला में आयोजित शिविर में दस पंचायतों के ग्रामीण जुड़ेंगे। इन शिविरों में समाधान शिविर बलौदाबाजार 2025 के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी और आवश्यक सहायता दी जाएगी।
पलारी विकासखंड के दतान(प) पंचायत में और सिमगा क्षेत्र के बनसांकरा ग्राम में भी समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, नगर पंचायत लवन में गुरूघासीदास सांस्कृतिक भवन में नगर के पाँच वार्डों के लोगों को सेवा प्रदान की जाएगी।
इन सभी शिविरों में संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो आवेदन का त्वरित निराकरण करेंगे। शासन की इस पहल से आम नागरिकों को अपने क्षेत्र में ही सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। यह समाधान शिविर बलौदाबाजार 2025 को सफल बनाने में एक सशक्त कदम है।