सांची दुग्ध उत्पाद सस्ते
सांची दुग्ध उत्पाद सस्ते

रायपुर 20 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Sanchi consumers will get the full benefit of the reduction in GST, milk products like dhiru, paneer, butter will be cheaper from September 22 / सांची दुग्ध उत्पाद सस्ते , एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध 6 सहकारी दुग्ध संघ यथा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुंदेलखण्ड (सागर), जबलपुर और ग्वालियर में GST संशोधन के कारण सांची दुग्ध उत्पादों के उपभोक्ता दरों में सोमवार 22 सितम्बर 2025 से कमी करते हुए विक्रय किए जाने का निर्णय लिया गया है।

ताकि सांची दुग्ध उत्पादों पर प्रभावशील जीएसटी दरों में कमी होने से उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके।

सांची दुग्ध उत्पाद सस्ते , 22 सितंबर 2025 से विभिन्न पैक में सांची पनीर, घी, टेबिल बटर एवं आईसक्रीम की दरों में कमी की गई है।

उदाहरण के तौर पर समझे को सांची पनीर एक किग्रा. जिसकी वर्तमान उपभोक्ता दर 380 रूपए 5 प्रतिशत जीएसटी सहित है, अब जीएसटी शून्य होने पर उपभोक्ता दर 362 रूपए होगी। अर्थात पनीर 18 रूपए किलो सस्ता मिलेगा।

इसी प्रकार सांची घी एक किग्रा. की वर्तमान उपभोक्ता दर 630 रूपए 12 प्रतिशत जीएसटी सहित है, अब जीएसटी 5 प्रतिशत होने से उपभोक्ता दर 590 रूपए होगी। अर्थात घी 40 रूपए सस्ता मिलेगा।

सांची टेबिल बटर पर जीएसटी में 7 प्रतिशत की कमी तथा सांची आइक्रीम पर जीएसटी में 13 प्रतिशत की कमी का भी पूरा लाभ सीधे सीधे उपभोक्ताओं को मिलेगा।