सार्वजनिक वितरण प्रणाली चना
सार्वजनिक वितरण प्रणाली चना
Spread the love

रायपुर/ ETrendingIndia / Gram for Public Distribution System will be procured by Civil Supplies Corporation through NeML e-auction platform / राज्य के अनुसूचित क्षेत्र एवं माडा पॉकेट क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हर माह वितरित किए जाने वाले 2 किलो चना की आवश्यक मात्रा नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा NeML ई-ऑक्शन प्लेटफार्म के माध्यम से खरीदी जाएगी।

यह खरीदी वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 0.25 प्रतिशत या इससे कम ट्रांजैक्शन/सर्विस चार्ज पर की जाएगी।

  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय लिया है. कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया है कि जुलाई 2025 से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों ने चना नहीं लिया है, उन्हें पात्रतानुसार यह चना दिसंबर 2025 तक वितरित किया जाएगा.