सीहोर औद्योगिक निवेश 2025
सीहोर औद्योगिक निवेश 2025

रायपुर / ETrendingIndia / Industrial investment of Rs. 1440 crore in Sehore district, Bhoomi Pujan of 4 industrial units / सीहोर औद्योगिक निवेश 2025 , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अगस्त शनिवार को सीहोर स्थित औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी में लगभग 1406 करोड़ रूपये निवेश करने वाली 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे।
इससे 1165 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

सीहोर औद्योगिक निवेश 2025 , भूमिपूजन होने वाले इकाइयों में उनमें वान्यावेदा ग्रीन्स जो (झिलेला) सीहोर में 20 हेक्टेयर में स्थापित होगी। इसमें 115 करोड़ रुपये के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित होगी, जिससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा।

बारमॉल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा.लि.10 हेक्टेयर में स्थापित होगी। इसमें 400 करोड़ रुपए के निवेश से देश की सबसे बड़ी माल्ट निर्माता कंपनी की इकाई स्थापित होगी, जिससे 350 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लि. 18 हेक्टेयर में 888 करोड़ रुपए के निवेश से एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर इकाई स्थापित होगी, जिसमें 394 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इसी प्रकार श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज 0.4 हेक्टेयर में 3 करोड़ रुपए के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित होगी, जिससे 10 लोगों को रोजगार मिलेगा।

वे 6 औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के आशय पत्र भी वितरित करेंगे, जिससे यहां लगभग 33 करोड़ 85 लाख रूपये का निवेश होगा।

इसमें आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल हैं।
इससे 311 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।