रायपुर / ETrendingIndia / Applications for vacant seats again invited till 16th August for admission in Government ITI / शासकीय ITI प्रवेश 2025 , राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु पुनः रिक्त स्थानों के लिये ऑनलाईन आवेदन पत्र 13 अगस्त से 16 अगस्त 2025 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जा रहे है।
सहायक संचालक संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण ने बताया कि
इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
अभ्यर्थी किसी प्रकार की सहायता या जानकारी से लिये निकटतम शासकीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से अथवा उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है।
समय-सीमा के पूर्व आवेदक अपने आवेदन पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि एवं संस्था/ व्यवसाय प्राथमिकता क्रम में सुधार कर लेवें।
उल्लेखनीय है ऐसे आवेदक जो अगली चरण (राउंड) में शामिल होना चाहते है, उन्हें अपने लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल संस्था/व्यवसाय के प्राथमिकता क्रम का चयन पुनः किया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अगले चरण में शामिल नहीं किया जावेगा।