ETrendingIndia बलरामपुर में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्रों में नियमित दौरा करें और वन एवं शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाएं। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिकतम किसानों को लाभ पहुंचाने पर भी जोर दिया गया।
शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के साथ मंत्री श्री नेताम ने बागवानी क्षेत्र की संभावनाओं पर भी चर्चा की और राष्ट्रीय बागवानी मिशन व अन्य योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने पर बल दिया। इसके अलावा, उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए, ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम में भू-जल स्तर गिरने की समस्या को देखते हुए, सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ खोलने की भी बात कही।
बैठक में बिजली, निर्माण कार्यों और वन संरक्षण से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने ट्रांसफार्मर लगाने, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने और समय-सीमा में पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया। वन क्षेत्रों में आगजनी रोकने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभावी रणनीति बनाने की भी आवश्यकता बताई गई।
इस बैठक में विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते और विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने विभागीय योजनाओं को तेजी से लागू करने और जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर सहमति जताई।