रायपुर, 23 सितंबर 2025/ ETrendingIndia / 1106 teachers promoted to lecturers and lecturers: Counseling for school allocation will be held in Raipur from the 25th; important information is available on the departmental portal / शिक्षक पदोन्नति काउंसिलिंग रायपुर , छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने कार्यालयीन आदेश दिनांक 22 जुलाई 2025 के तहत शिक्षक पद से व्याख्याता और व्याख्याता एल.बी. संवर्ग में विषयवार पदोन्नति आदेश जारी किया है।

पदोन्नत व्याख्याताओं के शाला आबंटन की प्रक्रिया ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से की जाएगी।

शिक्षक पदोन्नति काउंसिलिंग रायपुर , विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह काउंसिलिंग 25 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर, रायपुर में संपन्न होगी।

इस प्रक्रिया में कुल 1106 पदोन्नत व्याख्याता/व्याख्याता एल.बी. शामिल होंगे।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि काउंसिलिंग से संबंधित प्रतिदिन की सूची, रिक्त पदों की सूची और समय-सारणी विभागीय पोर्टल https://eduportal.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी पदोन्नत व्याख्याताओं से समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।