ETrendingIndia रायपुर/ श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायपुर ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में सेवा और मानवता की एक नई मिसाल कायम की है।
अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने इस संस्थान के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाबा श्री सत्य साईं के बताए मार्ग पर चलते हुए अस्पताल ने 36 हजार से अधिक बच्चों की नि:शुल्क हार्ट सर्जरी कर उन्हें नया जीवन दिया है।
गौरतलब है कि यह सेवा कार्य केवल भारत तक सीमित नहीं है। अब तक 15 से अधिक देशों के एक हजार से ज्यादा बच्चों का इलाज यहां किया जा चुका है। साथ ही तीन लाख से अधिक बच्चों के हृदय की जाँच भी नि:शुल्क की गई है। श्री अरुण साव ने बताया कि श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायपुर के माध्यम से रायपुर को वैश्विक पहचान मिली है।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने नर्सिंग स्टाफ को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया और उपचार प्राप्त कर चुके बच्चों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को फल और मिठाई वितरित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर अस्पताल के चेयरमैन डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि संस्था अब निःशुल्क नर्सिंग शिक्षा भी प्रदान कर रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि काशी में जल्द ही एक और सेवा केंद्र की शुरुआत होगी। श्री साईं संजीवनी अस्पताल रायपुर आज न केवल चिकित्सा सेवा का बल्कि प्रेम और मानवता के अद्भुत संगम का प्रतीक बन चुका है।