चांदी की हॉलमार्किंग अनिवार्य
चांदी की हॉलमार्किंग अनिवार्य

रायपुर 13 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Hallmarking of silver will be mandatory/ चांदी की हॉलमार्किंग अनिवार्य , सरकार सोने की तर्ज पर अगले छह महीने में चांदी की हॉलमार्किंग को भी अनिवार्य करेगी।

एक सितंबर से देशभर में चांदी के आभूषणों और वस्तुओं की स्वैच्छिक आधार पर हॉलमार्किंग हो गई है।

भारत मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक प्रमोद तिवारी ने कहा, अभी इसका परीक्षण किया जा रहा है और इसके बाद अनिवार्य कर दिया जाएगा।

देश में पहले से ही सोने की अनिवार्य हॉलमाकिंग है, इसलिए चांदी के लिहाज से कोई बड़ा संकट नहीं होगा। बीआईएस प्रमुख ने कहा, चांदी की हॉलमर्किंग से उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा होगी।उन्हें चांदी की 100 फीसदी शुद्धता काभरोसा मिलेगा।

दुकानदार भी ग्राहकों को धोखा नहीं दे सकेंगे। ग्राहकों का भरोसा मजबूत होगा, उन्हें मिलावटी धातु से तैयार महंगे सामानों से निजात मिलेगी। चांदी की हॉलमा्किंग में बीआईएस का चिन्ह, गुणवत्ता का. मानक और एचयूआईडी नंबर होगा।

सरकार ने चांदी की शुद्धता के छह स्तर तय किए है, जिनके आधार पर धातु की शुद्धता को परखा जा सकेगा।