रायपुर, 30 सितंबर 2025/ ETrendingIndia / Construction of Singibahar-Abira road connecting Jharkhand and Odisha is in progress, Chief Minister approves Rs 13 crore 63 lakh for half a dozen roads in Jashpur district / सिंगीबहार-अबीरा सड़क निर्माण , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विकासखण्ड फरसाबहार में सिंगीबहार से अबीरा 5.60 किमी तक लम्बी सड़क का सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण कार्य प्रगतिरत है।
वर्षा ऋतु के उपरान्त रुका हुआ कार्य फिर से शुरू हो जाएगा। यह मार्ग छत्तीसगढ़ से झारखण्ड एवं ओड़िसा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बन गई है।
सड़क की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की निर्देश पर इस सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ 38 लाख 60 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई थी।
सिंगीबहार-अबीरा सड़क निर्माण , दो राज्यों को जोड़ने वाली इस सड़क पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। व्यापार और आवागम की दृष्टिकोण से भी यह मार्ग महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर जिले में अधोसंरचना विकास के तहत सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण कराया जा रहा है।
इन प्रयासों से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि शहरी इलाकों को भी सुगम यातायात सुविधा मिलेगी।
इससे विद्यार्थियों, मरीजों, आम नागरिकों, व्यापारियों, ग्रामीणों सहित पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री की मंशा है कि आने वाले समय में जशपुर जिला मजबूत सड़क नेटवर्क और आधुनिक यातायात सुविधाओं का आदर्श मॉडल बनकर उभरे, जिससे जिले की अर्थव्यवस्था और विकास को निरंतर गति मिले.
इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री ने जिले में आधा दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण और सुधार के लिए कुल 13 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत को स्वीकृति प्रदान की है।
इसके अंतर्गत फरसाटोली से करवाजोर मार्ग 4 किलोमीटर लंबाई सड़क के लिए 4 करोड़ 30 लाख रुपए ।
कांसाबेल के जुमाइकेला बाजारडांड से खेदाटोली मार्ग 2.40 किलोमीटर के लिए लागत 2 करोड़ 53 लाख रुपए,
जड़ासर्वा से डूमर टोली मार्ग 2 किलोमीटर के निर्माण के लिए 2 करोड़ 46 लाख रुपए ।
बूढ़ाडांड से नवापारा होते हुए सामरबहार मार्ग 2.50 किलोमीटर के निर्माण के लिए 1 करोड़ 97 लाख रुपए।
मुड़ेकेला एनएच से मुड़ेकेला गोर्रापारा होते हुए सुरेशपुर मार्ग 1.50 किलोमीटर के लिए 1 करोड़ 62 लाख रुपए,
लोकेर की पक्की सड़क से राईडांड मार्ग सड़क के लिए 75 लाख रुपए की मंजूरी मिली है।