रायपुर / ETrendingIndia / Social media influencers visited Rajasthan Vidhansabha / राजस्थान विधानसभा विजिट , राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का आव्हान किया है कि वे परिवार, समाज, प्रदेश और देश को देने वाले सोशल मीडिया कन्टेन्ट पर गंभीर चिन्तन करें। सकारात्मक वातावरण बनाने वाले कन्टेन्टस अपलोड करें।
राजस्थान विधानसभा विजिट , सोशल मीडिया कन्टेन्ट का युवा पीढ़ी पर गहरा प्रभाव पड़ता है। सोशल मीडिया पर पॉजिटिव को डोमिनेन्ट किया जाना चाहिए और नकारात्मक बातों को हावी होने से बचना चाहिए।
आज के युग में सोशल मीडिया प्रभावशाली है। मोबाइल से आई क्रान्ति ने सूचना तकनीकी को बढ़ावा दिया है।
श्री देवनानी विधान सभा में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से राजस्थान विधान सभा भवन, सदन और राजनैतिक आख्यान संग्रहालय को देखने आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से अपेक्षा की है कि राष्ट्र पर गर्व की अनुभूति, महिला सम्मान को बढ़ावा और युवाओं में कुण्ठा दूर करने वाले कन्टेन्टस को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक अपलोड करें ।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स सोशल मीडिया के लीडर्स है। उन्हें नेशन फर्स्ट का ध्यान रखना होगा। राष्ट्र के अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, सामाजिक बुराइयों और युवाओं को प्रेरणा देने वाले कन्टेन्टस पर अपलोड करने से पहले चिन्तन करना होगा। उन्होंने विभिन्न विषयों का अध्ययन और विश्लेषण करने पर जोर दिया।
श्री देवनानी ने कहा कि विधान सभा की डायरी का विक्रम संवंत से प्रकाशन, महापुरूषों के चित्रों का डायरी और कैलेण्डर में समावेश, म्यूजियम में संविधान दीर्घा का निर्माण, गुलाबी नगर की तर्ज पर गुलाबी सदन, पेपर लैस सदन सहित अनेक नवाचार विधान सभा में किये है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने विधानसभा में राजस्थान की लोकतांत्रिक परंपरा, संविधान निर्माण की प्रक्रिया तथा विभिन्न ऐतिहासिक दस्तावेजों और दुर्लभ चित्रों को देखा।
इस मौके पर राजस्थान विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे।