ETrendingIndia रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार में मिला महाजाल से बदला जीवन, यह बात खैरागढ़ विकासखंड के दो मेहनती मछुआरों, रूपलाल निषाद और राजेश निषाद, पर बिल्कुल सटीक बैठती है। ग्राम खपरी तेली और खपरी सिंदर के निवासी इन दोनों ग्रामीणों ने समाधान शिविर में मछली पालन हेतु सहायता की मांग की थी।

समाधान शिविर में दिए गए इस आवेदन को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। तत्पश्चात ग्राम मुढ़ीपार में आयोजित समाधान शिविर में तत्काल ही उन्हें महाजाल प्रदान किया गया। पहले ये मछुआरे पारंपरिक तरीकों से सीमित मात्रा में मछली पकड़ पाते थे, जिससे आय बहुत कम होती थी। लेकिन अब बड़े जाल की मदद से वे न केवल मछली उत्पादन बढ़ा सकेंगे, बल्कि अपने परिवार को आर्थिक रूप से भी सशक्त बना सकेंगे।

रूपलाल और राजेश ने शासन और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता उनके लिए नई उम्मीद और आत्मविश्वास लेकर आई है। अब उन्हें अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंता नहीं है।

इस मौके पर मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक श्री प्रदीप भोले ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि ग्रामीणों को उनकी जरूरत के अनुसार योजनाओं का लाभ शीघ्र मिले। सुशासन तिहार में मिला महाजाल से बदला जीवन इसका प्रमाण है कि कैसे यह पहल लोगों की जिंदगी बदल रही है।